Bhopal: CM शिवराज सिंह चौहान हुए फिर से कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री को हल्का बुखार है. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडिल से ये जानकारी दी है.

Bhopal: CM शिवराज सिंह चौहान हुए फिर से कोरोना संक्रमित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट (Rt-PCR) रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है. मुख्यमंत्री को हल्का बुखार है. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडिल से ये जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- मैंने अपना Rt-PCR टेस्ट कराया है. उसमें कोविड-19 पॉजिटिव आया हूं. फिलहाल सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. अगले सभी कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होंगे.

पहली लहर में भी हुए थे संक्रमित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले जुलाई 2020 में पहली लहर में भी वो कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तब उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो 12 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. लेकिन इस बार वो घर पर ही हैं. मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने यह भी साफ किया है कि वह सरकार कार्यक्रमों में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे.