Corona काल के बीच खुला खूबसूरत द्वीप, रखी अजीबोगरीब शर्त, केवल संक्रमित लोग ही कर सकेंगे प्रवेश

इस बीच ब्राजील में फर्नांडो डी नोरोन्हा द्वीप को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है

Corona काल के बीच खुला खूबसूरत द्वीप, रखी अजीबोगरीब शर्त, केवल संक्रमित लोग ही कर सकेंगे प्रवेश

दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का कहर जारी है। अभी तक इस वायरस की चपेट में दुनिया के 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग आ गए हैं और 8.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस बीच ब्राजील में फर्नांडो डी नोरोन्हा द्वीप को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए बीते करीब पांच महीनों से यहां की सीमाएं बंद थीं। हालांकि इस द्वीप की यात्रा करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने एक अजीबोगरीब शर्त रखी है। शर्त के अनुसार, इस द्वीप पर केवल वही लोग आ सकते हैं जो पहले कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

अगले हफ्ते खुलेगा द्वीप ये क्षेत्र अपने खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है और अब अगले हफ्ते खुलने के लिए तैयार है। उत्तरपूर्वी राज्य पेरनाम्बुको के प्रशासन ने इस बारे में जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। स्थानीय अधिकारी गुलहेरम रोच ने कहा, 'इस द्वीप पर आने के लिए पर्यटकों को पॉजिटिव पीसीआर टेस्ट दिखाना होगा, जो कम से कम 20 दिन पुराना हो। 

इसके साथ ही सीरोलॉजिकल टेस्ट में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति होनी चाहिए।' हालांकि उन्होंने स्थानीय प्रशासन के इस फैसले में बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, कि आखिर इस तरह की शर्त क्यों रखी गई है।

कोविड-19 की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य वहीं द्वीप समूह के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें प्रशासन ने घोषणा की है कि द्वीप विभिन्न चरणों में खोला जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 सितंबर से होगी। यहां स्वास्थ्य से संबंधित सख्त गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। ताकि सभी लोगों का संक्रमण से बचाव हो सके।

बयान में कहा गया है, 'पहले चरण में वही पर्यटक आ सकते हैं जो कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।' जब वो यहां आ जाएंगे, तो सभी को पर्यावरण शुल्क का भुगतान भी करना होगा। और साथ ही अपनी कोविड-19 की रिपोर्ट भी दिखानी होगी।