निपटा लें काम, नए साल के पहले महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उन दिनों को चिह्नित किया है, जिस दिन जनवरी 2022 के महीने में ऑफलाइन बैंकिंग बंद रहेगी। हालांकि, ऑनलाइन मोड लेन-देन अभी भी इन दिनों जारी रहेगा।
बैंक से संबंधित जरूर काम जल्द से जल्द निपटा लें। जनवरी के महीने में बैंक कुल 16 दिनों तक बंद रहेंगे। भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उन दिनों को चिह्नित किया है, जिस दिन जनवरी 2022 के महीने में ऑफलाइन बैंकिंग बंद रहेगी। हालांकि, ऑनलाइन मोड लेन-देन अभी भी इन दिनों जारी रहेगा।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। नीचे दिए गए दिनों को सभी बैंकिंग कंपनियों की तरफ से नहीं माना जाता है। बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों पर भी निर्भर करता है।
वहीं अगर आप जनवरी 2022 में बैंकों जाने की तैयारी में हैं या ऑफलाइन बैंकिंग के लिए अपनी ब्रांच में जाने वाले हैं, तो यहां इस महीने बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है, उस पर भी एक नजर डाल लीजिए-
जनवरी 2022 बैंक हॉलीडे लिस्ट
1 जनवरी: नए साल का दिन (देश भर में मनाया जाएगा)
4 जनवरी: लोसूंग (सिक्किम)
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (कई राज्यों में मनाया जाता है)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)
18 जनवरी: थाई पूसम (चेन्नई)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश भर में मनाया जाता है)
31 जनवरी: मी-डैम-मे-फी (असम)
इन वीकेंड पर भी बंद रहेंगे बैंक
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday)
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
23 जनवरी: रविवार
30 जनवरी: रविवार