Bank Holidays Update : आज से 13 दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, आप भी देखिए यहां पूरी List  

सप्ताहिक छुट्टियों के अलावा सभी राज्यों के बैंक एक साथ 14 दिन तक नहीं बंद रहेंगे।अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें

Bank Holidays Update : आज से 13 दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, आप भी देखिए यहां पूरी List      

देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। इस बीच भारत के बैंक आज से 13 दिन तक बंद रहेंगे। यानी 13 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुटटी भी शामिल है। सप्ताहिक छुट्टियों के अलावा सभी राज्यों के बैंक एक साथ 14 दिन तक नहीं बंद रहेंगे।अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें। इससे आप बेवजह की परेशानी से बच जाएंगे।

RBI के कैलेंडर के मुताबिक, बैंकों की छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग होती हैं. बता दें कि अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा, नवरात्रि, और दशहरा जैसे कई त्योहार हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के मुताबिक, इस महीने छुट्टियों की लंबी लिस्ट होगी।

October 12: दुर्गा पूजा की महासप्तमी होने की वजह से अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
October 13: दुर्गा पूजा की महा अष्टमी होने के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
October 14: दुर्गा पूजा की महानवमी होने के चलते अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
October 15: दशहरा होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. लेकिन इस दिन इम्फाल और शिमला के बैंक खुले रहेंगे।
October 16: दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
October 17: रविवार की छुट्टी के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
October 18: काटी बिहू के कारण गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
October 19: मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के मौके पर ईद ए मिलाद या मिलाद ए शरीफ मनाया जाता है. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
October 22: ईद ए मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
October 23: चौथे शनिवार की वजह से इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
October 24: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
October 26: इस दिन परिग्रहण दिवस (Accession Day) के चलते जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
October 31: रविवार की छुट्टी के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।