बलिया गोली कांड में एक आरोपी का बड़ा भाई समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, निरस्त किए जाएंगे गांव के असलहों के लाइसेंस

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है

बलिया गोली कांड में एक आरोपी का बड़ा भाई समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, निरस्त किए जाएंगे गांव के असलहों के लाइसेंस

उत्तर प्रदेश के बलिया हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

गिरफ्तारी के बारे में बात करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे ने बताया कि दुर्जनपुर कांड में मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच फैसला लिया गया कि दुर्जनपुर गांव में सभी असलहों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

दरअसल, रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के  पंचायत भवन में गुरुवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक में एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों के सामने भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चले। इसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में धीरेंद्र समेत आठ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम, सीओ के अलावा मौके पर मौजूद 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।