Coronavirus Vaccinne को लेकर बाबा रामदेव का आया सबसे बड़ा बयान, कहां- नहीं लगवाऊंगा  

हालांकि, उन्होंने वैक्सीन का स्वागत तो किया है पर कहा कि वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगे कि उन्हें वैक्सीन से डर लगता है

Coronavirus Vaccinne को लेकर बाबा रामदेव का आया सबसे बड़ा बयान, कहां- नहीं लगवाऊंगा   

कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने के साथ इसे न लगवाने की घोषणा कर नया विवाद खड़ा करने वालों में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की घोषणा की है। हालांकि, उन्होंने वैक्सीन का स्वागत तो किया है पर कहा कि वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगे कि उन्हें वैक्सीन से डर लगता है। बल्कि इसलिए कि उन्हें योग, आयुर्वेद व ध्यान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि देश में अगर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है तो इसमें सबसे ज्यादा योगदान योग व गिलोय का है। 

उन्होंने लोगों से भी योग करने का आग्रह करते हुए कहा कि लोगों ने अपने शरीर का कबाड़ा कर रखा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हैं, इसे बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। क्योंकि वह (वैक्सीन) ज्यादा समय तक शरीर में प्रभावी नहीं रहेगी। वह दिल्ली के एक होटल में आयोजित एकल अभियान के कार्यक्रम "एकल के राम' में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।