80 साल के बुजुर्ग ने रोते हुए कहा-अब ढाबे पर कोई नहीं आता, Video Viral होते ही लग गई भीड़
ऐसे ही वायरल वीडियो में कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखें भर आती हैं
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। किसी वीडियो में कोई डांस करता है तो किसी में कोई अपनी आवाज का जादू बिखेरता दिखाई देता है। ऐसे ही वायरल वीडियो में कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखें भर आती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 80 साल के एक बुजुर्ग दंपति को दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाते दिखाया गया है।
उनके ढाबे का नाम बाबा का ढाबा है लेकिन कोरोना के कारण अब उनके ढाबे में कोई खाने के लिए नहीं आता है। इस वीडियो को जब बनाया जा रहा था तो अपना दर्द बताते हुए बुजुर्ग की आंखों से आंसू छलक आए। अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहुत से लोगों ने बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटी से लेकर क्रिकेटर्स तक शामिल हैं। बाबा के ढाबे में अब अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।