कभी की हैं आपने इस ऑटो रिक्शा की सवारी, अंदर बैठते ही बसा है इसमें छोटा सा घर, मिलेगी सारी सुविधा
इसका नाम है ‘सोलो 0.1’, जिसे चेन्नई के 23 वर्षीय अरुण प्रभु ने सिर्फ एक लाख रुपये में तैयार किया है
4.
अरुण का मानना है कि 1 लाख की लागत से बना यह घर दो व्यस्क लोगों के लिए है। इसके बनाने में उन्हें पांच महीने लगे थे, जिसका मकसद मजदूरों, बेघरों और छोटे दुकानदारों को कम कीमत में एक अस्थायी घर उपलब्ध करवाना है ।