अफगानिस्तान सरकार के मीडिया इन्फॉर्मेशन डायरेक्टर की हत्या, तालिबान ने दिया बड़ा बयान

टोलो न्यूज ने सूत्रों से पुष्टि करते हुए कहा कि दावा खान को अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल में गोली मार दी है

अफगानिस्तान सरकार के मीडिया इन्फॉर्मेशन डायरेक्टर की हत्या, तालिबान ने दिया बड़ा बयान

अफगानिस्तान में तालिबान एक के बाद एक इलाके पर कब्जा कर रहा है। अब तालिबान अफगान सरकार के नुमाइंदों का कत्लेआम भी कर रहा है. शुक्रवार को तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान सरकार के मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर के हेड दावा खान मेनपाल की हत्या कर दी गई। टोलो न्यूज ने सूत्रों से पुष्टि करते हुए कहा कि दावा खान को अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल में गोली मार दी है।


टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान सरकार के मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर के हेड दावा खान मेनपाल की हत्या पश्चिम काबुल के दारूल अमन रोड पर शुक्रवार दोपहर को हुई। इस मामले में अभी तक अफगान सरकार की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है, वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा खान की मौत को लेकर कहा है कि दावा को उसके कार्यों के लिए दंडित किया गया है।

अफगानिस्तान सरकार में मीडिया विभाग के प्रमुख से पहले दावा खान साल 2016 से लेकर 2020 तक उप-राष्ट्रपति के प्रवक्ता थे। हाल के दिनों में वह पाकिस्तानी छद्म युद्ध (गोरिल्ला वॉर) के खिलाफ बयान दे रहे थे।


दावा खान मेनपाल दक्षिणी अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत के रहने वाले थे। उन्होंने काबुल यूनिवर्सिटी से लॉ एंड पॉलिटिकल साइंड में बैचलर डिग्री की थी। सरकार के लिए काम करने से पहले उन्होंने रेडियो आजादी में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं। तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों के साथ ही आम लोगों पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले ही हफ्ते तालिबान ने मशहूर अफगान कॉमेडियन नजर मोहम्मद और इतिहासकार अब्दुल्ला आतिफी की हत्या कर दी थी। दो दिन पहले ही तालिबान ने एक बच्ची को बुर्का न पहनने के लिए मौत का घाट उतार दिया था।