Coronavirus को लेकर के केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कहा - दिल्ली में पाबंदियों की जरूरत, जल्द फैसला होगा
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी
कोरोना के चलते बिगड़ते हालात के बीच शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायज़ा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन पाबंदियां लगाई जाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी।
LNJP अस्पताल में जायजा लेने के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 7 से 10 दिन की वैक्सीन का स्टॉक है। पर्याप्त बेड्स और वेंटीलेटर मौजूद हैं। दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ पाबंदियों की ज़रूरत है, आज या कल पाबंदियां ज़रूर लगाई जाएंगी। केजरीवाल ने कहा कि हम कोविड सेंटर बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं, जल्द ही बैंक्वेट हॉल में भी एक सेंटर शुरू किया जाएगा।
जानकारी हो कि शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हो गई थी। दिल्ली में शुक्रवार तक एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है।