इस डॉग की हैरत भरे कारनामे से आप रह जाएंगे दंग, PM Modi ने किया था 'मन की बात' में जिक्र
इनका जिक्र करते हुए पीएम ने इनके काम और बहादुरी की मिसाल दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 68वें रेडियो कार्यक्रम मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सोफी और विदा नाम के भारतीय सेना के दो कुत्तों के बारे में विशेष उल्लेख किया। इनका जिक्र करते हुए पीएम ने इनके काम और बहादुरी की मिसाल दी।
विदा नॉर्दर्न कमांड में आर्मी डॉग यूनिट का एक सदस्य है। विदा ने जमीन के नीचे दबे 5 माइंस और एक ग्रेनेड का पता लगाने में मदद की थी। कुत्तों की सर्विस का फायदा सेना के जवानों को भी हुआ है। इनके कारण सेना के जवानों के घायल होने और हताहत होने का खतरा कई बार टला है।
भारतीय सेना में कुत्तों के योगदान को सलाम करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सोफी और विदा को हाल ही में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। सोफी और विदा को यह सम्मान इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने अपने देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया। हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा बलों के पास कई ऐसे बहादुर कुत्ते हैं, जो न केवल देश के लिए जीते हैं, बल्कि देश के लिए खुद को बलिदान करते हैं।”