पत्नी के मोहब्बत में बना डाला दूसरा 'ताजमहल', खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी को ताजमहल की हूबहू नकल वाला घर तोहफे में दिया है, ताज महल जैसे 4 बेडरूम का घर बनवाया है

पत्नी के मोहब्बत में बना डाला दूसरा 'ताजमहल', खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

मध्य प्रदेश. यमुना नदी के किनारे बसा विश्व का अजूबा ताजमहल को मोहब्बत की निशानी समझी जाती है. शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल बनवा दिया था. आज भी सदियों से लोग इसे प्यार के प्रतीक के रूप में जानते हैं. कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक शख्स ने अपनी बीवी से मोहब्बत में ऐसा कमाल कर दिखाया है. इस प्यार की अनोखी मिसाल को देख सब हैरान रह गए. इस शख्स ने अपनी पत्नी के लिए दूसरा ताजमहल की तरह दिखने वाला हूबहू घर बनवा कर तोहफे में दिया. इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही हैं.

दरअसल, प्यार की अनोखी कहानी लिखने वाले यह शख्स मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे है. जिन्होंने अपनी पत्नी मंजू चौकसे के लिए ताज महल जैसे 4 बेडरूम का घर बनवाया है. इस घर को इस तरह से डिजाइन किया और ऐसी लाइटिंग लगाई गईं है कि रात के अंधेरे में यह एकदम ताजमहल की तरह चमकता है.

बताया जा रहा है कि इसे बनाने और सजाने में पूरे तीन साल का वक्त लग गया . इस घर में चार बेडरूम, एक किचन, लाइब्रेरी, मेडिटेशन रूम तक है. इस आलीशान घर का क्षेत्रफल मीनार के साथ 90x90 बताया जा रहा है. यह दूर से आगरा का ताजमहल जैसा लगता है.

आनंद प्रकाश के मुताबिक वह जब भी ताजमहल को देखते थे, उन्हें मलाल होता था कि यह मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी मोहब्बत, अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में ताजमहल जैसा घर ही दे दिया. घर बनाने वाले इंजीनियर प्रवीण चौकसे बताते हैं कि इस कठिन काम को पूरा करने में तीन साल का समय लग गया.

- इस आलीशन घर की खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगा. बताया जा रहा है कि इस घर का क्षेत्रफल 90x90 है.
-इस घर की ऊंचाई 29 फीट रखी गई है.
- घर का फर्श राजस्थान के मकराना से बनाया गया है.
- घर के अंदर की नक्काशी बंगाल और इंदौर के कारीगरों ने की है तो फर्नीचर सूरत और मुंबई के कलाकारों ने बनाया है.
- घर में एक बड़ा हॉल, दो बेडरूम नीचे तो दो ही बेडरूम ऊपर हैं.