ममता सरकार को लेकर अमित शाह का आया बड़ा बयान, कहा- मैं बंगाल से ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं, संभालने नहीं

साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि, 'मैं बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं

ममता सरकार को लेकर अमित शाह का आया बड़ा बयान, कहा- मैं बंगाल से ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं, संभालने नहीं

पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल के बीच इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन किया गया। इस मंच पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बंगाल को लेकर बेबाक राय रखी। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि, 'मैं बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं।

संभालने नहीं आया हूं। यहां बीजेपी की सरकार तभी आ सकती है, जब टीएमसी सरकार को उखाड़कर फेंक दिया जाए। ममता जी की सरकार ठीक से नहीं चल रही है, जनता इस सरकार को उखाड़कर फेंक देगी। हमारी ममता दीदी से कोई कड़वाहट नहीं है. मगर उनके राज में भ्रष्टाचार हो रहा है उससे उन्हें चिढ़ होती है तो कोई क्या कर सकता है।

दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में आए नेताओं पर चल रहे मामले खत्म नहीं हुए। किसी को भी पार्टी में शामिल करने से पहले तीन स्तरों पर जांच की जाती है। उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उसे अप्रूव करते हैं। अमित शाह ने हिंसा पर बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आएगी तो पाताल से भी टीएमसी के गुंडों को खोज निकालेंगे।