छत्तीसगढ़ में अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं और बढ़ेगी
शाह अस्पताल में घायल जवानों से भी मिलेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को कम से कम 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। अमित शाह जगदलपुर पहुंचे हैं, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें रिसीव किया। जानकारी के अनुसार, शाह सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जाएंगे। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। शाह अस्पताल में घायल जवानों से भी मिलेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को कम से कम 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घटना ने सभी को झकझोरा है। हमारे जवानों ने साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लगभग 26 नक्सली उस समय मारे गए थे।'
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें दो मोर्चों पर मिलकर काम कर रही हैं - आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज करना और सशस्त्र समूहों के खिलाफ लड़ाई। मैं छत्तीसगढ़ और देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज होगी।