दक्षिण 24 परगना रैली में अमित शाह का आया बड़ा बयान, कहा- बंगाल की धरती पर ताकत के साथ खिलेगा कमल
ये परिवर्तन रैली मोदी जी का संदेश लेकर आ रही है। मोदी जी कुछ भी भेजते हैं, ये सिंडिकेट वाले बीच में ही ले लेते हैं
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने कहा- ये ममता दीदी की पद्धिति है. ये परिवर्तन रैली मोदी जी का संदेश लेकर आ रही है। मोदी जी कुछ भी भेजते हैं, ये सिंडिकेट वाले बीच में ही ले लेते हैं।'
अमित शाह ने साथ ही कहा, 'आप लोग बताओ इनको बदलने का काम करोगे कि नहीं करोगे। बंगाल में जंगल के लोगों के जीवन में परिवर्तन हो इसलिए ये परिवर्तन यात्रा लाये हैं। किसानों का सही दाम मिले, कोई बिचौलिया न हो, इसलिए परिवर्तन कहते हैं।' अमित शाह ने इसके साथ ही रैली में उमड़े लोगों से पूछा, 'जबतक ममता बनर्जी यहां हैं तबतक यहां विकास हो सकता है क्या।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन आपको टीएमसी का एक भी गुंडा दिखाई नहीं पड़ेगा।
अमित शाह ने कहा, 'बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए। ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से भाजपा रुक जाएगी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है।' अमित शाह ने यहां साथ ही कहा, 'जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ। भाजपा की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे।'