Farmer Protest : घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह, लालकिले पर निशान साहिब फहराने वाले युवक की पहचान हुई
दिल्ली पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुड़दंगियों को ढूंढ रही है
गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को करीब दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई, इनमें राकेश टिकैत, दर्शनपाल समेत बड़े किसान नेता भी नामजद हैं। दिल्ली पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुड़दंगियों को ढूंढ रही है। दूसरी ओर चिल्ला बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारी हट गए हैं, ऐसे में आंदोलन किस ओर रुख करता है इसपर अब हर किसी की नज़र है।
ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर निशान साहिब फहराने वाले युवक की पहचान हो गई है। तरनतारन के गांव तारा सिंह के रहने वाले जुगराज सिंह ने लालकिले पर झंडा फहराया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर को 12 बजे दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात करेंगे। अमित शाह सिविल लाइंस में मौजूद ट्रॉमा सेंटर जाएंगे, जहां वो घायल जवानों से मिलेंगे. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे।