Kabul Blast Update: काबुल हमले में एक दर्जन से अधिक अमेरिकी नागरिकों की मौत, बाइडेन ने कहा- हमलावरों को ढूंढ़कर मारेंगे

हम इन धमाकों को कभी नहीं भूलेंगे और हम उन्‍हें ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे

Kabul Blast Update: काबुल हमले में एक दर्जन से अधिक अमेरिकी नागरिकों की मौत, बाइडेन ने कहा- हमलावरों को ढूंढ़कर मारेंगे

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को जिस तरह से एक के बाद एक धमाके हुए, उसे देखने के बाद अब अमेरिका राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कड़ा रुख अपना लिया है। इस हमले में एक दर्जन से अधिक अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कसम खाई है अमेरिकी सेना इस हमले में शामिल आतंकवादी समूह के खिलाफ एक बार फिर हमले तेज करेगी। व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से बोलते हुए बाइडेन ने कहा, इस हमले को अंजाम देने वालों को यह जान लेना चाहिए कि हम उन्‍हें माफ नहीं करेंगे। हम इन धमाकों को कभी नहीं भूलेंगे और हम उन्‍हें ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे।


अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, उन्‍हें कई ऐसी जानकारी मिली है जिसे जानने के बाद हमें विश्‍वास हो गया है कि इन हमलों में ISIS का हाथ है।अमेरिका ने उन आईएसआईएस नेताओं की पहचान कर ली है, जिन्‍होंने काबूल में हमले को अंजाम दिया है। हम किसी भी बड़े सैन्‍य अभियान के बिना भी उन सभी आतंकियों को ढूंढ सकते हैं. वो कहीं भी छुपे हों हम उन तक पहुंच सकते हैं। बाइडेन ने कहा कि उन्‍होंने अमेरिकी सैन्‍य कमांडरों से आईएसआईएस पर हमले की योजना पर काम करने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि हम जिस स्‍थान को चुनते हैं, वहीं पर सटीक हमले करते हैं।

कमांडर इन चीफ ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका महीने के अंत तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की अपनी योजना को पूरा कर लेगा। बाइडेन ने जोर देते हुए कहा कि हम ये कर सकते हैं और हमें इस मिशन को पूरा करना होगा और हम करेंगे। हम आतंकवादियों से नहीं डरेंगे और अपने मिशन को भी नहीं रोकेंगे। हम अफगानिस्‍तान से अपने नागरिकों को निकालने का काम जारी रखेंगे।