America Election: उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी भारतीय मूल की कमला हैरिस

कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही वे किसी मुख्य पार्टी से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली पहली काली और दक्षिण एशियाई मूल की महिला बन गई हैं.

America Election: उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी भारतीय मूल की कमला हैरिस

 कमला हैरिस ने अपने भाषण के दौरान ख़ुद को भारत और जमैका के आप्रवासियों की बेटी बताया और कहा कि वे 'ट्रंप के चार साल के विभाजनकारी दौर के बाद सामवेश के सिद्धांतों को फिर से स्थापित करने का प्रयास करेंगी.'

पिछले हफ़्ते डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था.

बाइडन और हैरिस तीन नंवबर को होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस को चुनौती देंगे.

डेमोक्रैटिक नेशनल कमेटी के कन्वेंशन में कैलिफ़ोर्निया से सीनेटर कमला हैरिस ने अपने भाषण के दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को असफल नेता क़रार दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप 'नेतृत्व करने में नाकाम' रहे.

बता दें कि वर्ष 2009 में कमला हैरिस की मां का कैंसर से निधन हो गया था। हैरिस अगर तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव (America Election) में निर्वाचित होती हैं तो वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला होंगी। हैरिस की मां भारत की थीं जबकि पिता जमैका के निवासी थे। संयोग से हैरिस का अनुमोदन भाषण अमेरिका द्वारा 19वें संविधान संशोधन के अनुमोदन की 100वीं सालगिरह के एक दिन बाद हुआ। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स ने अपने प्रत्याशी का ऐलान किया था। डेमोक्रेट्स नेशनल कंवेनशन (डीएनसी) के दौरान जो बिडेन को 2020 के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।