आगरा : सदर थाने की पुलिस ने पेश की मिशाल, पैसे के आभाव बीमार बच्चे को बेचने जा रही मां के लिए जुटाए पैसे

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की पुलिस का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए सदर थाना पुलिस ने हाथ बढ़ाया है. बताया जा रहा आर्थिक तंगी की वजह से बेबस मां उसे बेचने जा रही थी. 

आगरा :  सदर थाने की पुलिस ने पेश की मिशाल, पैसे के आभाव बीमार बच्चे को बेचने जा रही मां के लिए जुटाए पैसे

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की पुलिस का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए सदर थाना पुलिस ने हाथ बढ़ाया है. बताया जा रहा आर्थिक तंगी की वजह से बेबस मां उसे बेचने जा रही थी. 

उस बेबस में के पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं तभी आगरा जिले के सदर थाना स्टाफ ने आपस में पैसे जुटाकर उस बेबस मां की 11 हजार रुपये की मदद की. पुलिस के इस सराहनीय कार्य से चारों तरफ चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, SHO सदर, आगरा जितेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने बच्चे को बेचने की बात कर रही है. इस मामले में SHO ने तफ्तीश की तो पता चला कि महिला का बच्चा बीमार है और उसके पास इलाज के पैसे नहीं है.  SHO की पहल पर सदर थाना के सभी स्टाफ ने आपस में पैसे एकत्र किए और 11 हजार की ​उसकी आर्थिक ​मदद की. 

आगरा पुलिस के इस प्रयास को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. ट्विटर पर जयकुमार शर्मा ने कहा 'वाह क्या बात है, नमन है पुलिस टीम की इस शानदार पहल को.' हर्ष कुमार ने लिखा, 'पुलिस का ये चेहरा भी है, जो समय-समय पर अलग-अलग जगह दिखाई देते रहता है. इंसानियत जिंदा रहती है तब, जब इंसान, इंसान के दर्द को समझता है.'