कई महीनों बाद खुले स्कूल, बदल गया पूरा टाइम टेबल, जानिए कितने घंटे चलेगी क्लासेज

वहीं उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे

कई महीनों बाद खुले स्कूल, बदल गया पूरा टाइम टेबल, जानिए कितने घंटे चलेगी क्लासेज

कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच करीब सात महीने बाद आज से उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में स्कूल खोले जाएंगे। सभी स्कूलों को कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। वहीं उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। वहीं, पंजाब में कन्टेनमेंट जोन से बाहर स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। यूपी के साथ-साथ पंजाब में भी स्कूल सिर्फ 3 घंटे ही खोले जाएंगे। यहां भी सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को बुलाया जाएगा।

- यूपी के माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों का संचालन दो पालियों में किया जाएगा। 
- कक्षा 9 एवं 10 के लिए पहली पाली सुबह 8.50 से 11. 50 बजे और 11वीं एवं 12वीं के लिए दूसरी पाली दोपहर 12.20 से 3.20 बजे तक संचालित होगी।
- स्कूल खुलने के बावजूद किसी भी छात्र को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सरकार ने निर्देश दिए हैं फिजिकल क्लासेज के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी पहले की तरह जारी रखी जाएगी। 
- सरकार ने यह भी निर्देशित किया है कि स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है।