Video viral : बाइक पर पूरा स्कूल लेकर चलते है ये शिक्षक, खड़ी की शिक्षा की अद्भुत मिसाल
ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक शिक्षक ने सबके दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है
हमारे जीवन में शिक्षक की बड़ी भूनिका होती है। एक अच्छा शिक्षक हमें ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक शिक्षक ने सबके दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। दरअसल इस टीचर ने ग्रामीण इलाकों में पढ़ाने के लिए एक अद्भुत तरीका ढूंढ निकाला है। जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं। इस शिक्षक का नाम है रूद्र राणा है, जो अपनी मोटरसाइकिल पर स्कूली बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास ले रहे हैं।
पूरे भारत को इस शिक्षक पर गर्व है।
— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) September 22, 2020
विद्या दान से बड़ा दान है ही नही, हमारा देश ऐसे प्रयासों से जरूर महान बनेगा।#education pic.twitter.com/B2oppmcxOn
इस अध्यापक ने अपनी मोटरसाइकिल में ब्लैक बोर्ड बांधकर निकलते हैं और ब्लैक बोर्ड पर लिखकर ही बच्चों को सवाल समझाते वा पढ़ाते हैं। बाइक पर छतरी,चॉक और डस्टर लिए राणा जैसे ही घंटी बजाते है, सभी बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस क्रिएटिव क्लास का हिस्सा बन जाते है। भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफार्म पर इस शिक्षका का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पूरे भारत को इस शिक्षक पर गर्व है। विद्या दान से बड़ा दान है ही नही, हमारा देश ऐसे प्रयासों से जरूर महान बनेगा।