हाथरस मामले को लेकर AAP सांसद का प्रदर्शन जारी, कहा- दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार

म आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है

हाथरस मामले को लेकर AAP सांसद का प्रदर्शन जारी, कहा- दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में हाथरस का मामला दिनप्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है। संजय सिंह ने कहा है कि दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार, योगी जी से न्याय की उम्मीद नहीं, अपने पद से इस्तीफा दें योगी जी।

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह का समर्थन किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं, उन्होंने आप पर 14 FIR की, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया। ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है। इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं।