लव जिहाद पर योगी सरकार लाएगी कानून, गृह विभाग का शासन को प्रस्ताव

लव जिहाद के मामलों को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार जल्द इसके खिलाफ कानून लाने जा रही है. सूत्रों के मूताबिक गृह विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है.

लव जिहाद पर योगी सरकार लाएगी कानून, गृह विभाग का शासन को प्रस्ताव

लव जिहाद के मामलों को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार जल्द इसके खिलाफ कानून लाने जा रही है. सूत्रों के मूताबिक गृह विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. हाल ही में सीएम योगी ने लव जेहाद को लेकर सख्ती की बात कही थी. 

गौरतलब है कि प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तमाम सख्तियों के बावजूद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. लव जिहाद को सख्‍ती से रोकने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 1 नवंबर को कानून लाने का ऐलान किया है. मुख्‍यमंत्री योगी ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की, जब बीते दिन ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा कि शादी-ब्‍याह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के इसी आदेश को आधार बनाते हुए योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी-ब्‍याह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है, इसलिए सरकार ने भी फैसला किया है कि लव जिहाद को सख्‍ती से रोका जाएगा. इसके लिए प्रभावी कानून बनाएंगे.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने चेतावनी दी है कि जो लोग नाम छिपाकर बहू-बेटियों की इज्‍जत से खिलवाड़ करते हैं, वे अगर सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्‍य’ की उनकी अंतिम यात्रा निकलने वाली है. योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया और जौनपुर जिले की मल्‍हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवारों के पक्ष में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.