कोविड वैक्सीन के स्टोरेज के लिए जगह तैयार करने में जुटी योगी सरकार, इन्हें दिया जाएगा सबसे पहला टीका
उत्तर प्रदेश सरकार कोविड वैक्सीन के स्टोरेज के लिए जगह तैयार करने में जुटी हुई है. प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज कक्ष बनाए जा रहे हैं.
देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी की अब तीसरी लहर जारी है. हर दिन बढ़ रहे नए मामलों से निपटने के लिए राज्य सरकारें व्यापक स्तर पर जुटी हुई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार कोविड वैक्सीन के स्टोरेज के लिए जगह तैयार करने में जुटी हुई है. प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज कक्ष बनाए जा रहे हैं. योगी सरकार करीब 4 करोड़ वैक्सीन रखने की तैयारी कर रही है.
सबसे पहले इन्हें लगेगा टीका
बता दें यूपी में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डेटा भी तैयार किया जा रहा है. इनमे सरकारी और निजी क्षेत्र में काम कर रहे करीब 7.30 लाख स्वास्थ्य कर्मी होंगे, जिन्हें ये टीका सबसे पहले लग जाएगा. इनमें डॉक्टर से लेकर सफाई कर्मी तक शामिल होंगे.
5.30 लाख लोगों का का डेटा तैयार
सरकार की ओर से अब तक 5.30 लाख लोगों का का डेटा तैयार भी हो चुका है. दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिनकी यूपी में संख्या लगभग साढ़े तीन करोड़ से अधिक है. इसके बाद 40 से अधिक आयु के लोगों को लगेगी, जिसकी जिसकी संख्या डेढ़ करोड़ से ज्यादा है.
ट्रायल के बीच ही सरकार ने शुरू कर दी तैयारी
देश में भले ही कोरोना वैक्सीन अभी ट्रायल चल रहा है लेकिन प्रदेश सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उसके स्टोरेज, कोल्ड चेन के निर्माण पर भी काम शुरू कर दिया है. इसके तहत सभी जिलों में वैक्सीन स्टोर के लिए जगह खोज ली गई है. जिसमें 22 जिले ऐसे थे जहां उपयुक्त स्थान नहीं था तो वहां अब निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.