फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्त हुई योगी सरकार, उठाया ये बड़ा कदम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ‘इस्लामिक आतंकवाद’ संबंधी बयान के बाद भारत के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हालांकि, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे.

फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्त हुई योगी सरकार, उठाया ये बड़ा कदम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ‘इस्लामिक आतंकवाद’ संबंधी बयान के बाद भारत के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हालांकि, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे.

योगी सरकार ने राज्य में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. यूपी डीजीपी कार्यालय की तरफ से अलर्ट जारी कर कहा गया है कि हिंसा और उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही संवेदनशील जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

यूपी के बरेली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बयान के विरोध में प्रदर्शन किये गए. इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस विरोधी नारेबाजी भी की. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्रदर्शन हुए. यहां कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारे लगाये. 

फ्रांस के खिलाफ मुंबई में भी लोग प्रदर्शन करते हुए नजर आए. यहां के भिवंडी में कट्टरपंथी संगठनों ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के पोस्टर सड़क पर चिपका दिये. ऐसे में लोगों के पास उन पोस्टरों के ऊपर से गुजरने के अलावा कोई चारा नहीं था. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और सभी पोस्टरों को हटाया.