25 DM और 4 कमिश्नर को योगी सरकार ने भेजा नोटिस, नहीं उठाते CMO का फोन, मांगा जवाब
वाराणसी, प्रयागराज, बरेली और अयोध्या के कमिश्नर से इस बाबत जवाब मांगा गया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद कई ऐसे कलेक्टर और कमिश्नर हैं जो सरकारी फोन पर कॉल रिसीव नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे 25 DM और 4 कमिश्नर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। वाराणसी, प्रयागराज, बरेली और अयोध्या के कमिश्नर से इस बाबत जवाब मांगा गया है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि जिलाधिकारी और कमिश्नर सरकारी फोन पर आने वाले कॉल रिसीव नहीं करते हैं। इसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों के डीएम और आयुक्त को फोन किया गया था। ज्यादातर जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ऐसे अफसरों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर अपने सरकारी फोन को रिसीव नहीं करते हैं. ऐसे में सच्चाई जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सचिवालय को निर्देश दिया। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर को फ़ोन किया गया, लेकिन ज़्यादातर जिलाधिकारी और कमिश्नर फ़ोन नहीं उठाए। इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने उनको नोटिस जारी किया।