येडियुरप्पा आज करेंगे कैबिनेट का विस्तार, सरकार की अस्थिरता पर लगा विराम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. उनके अनुसार बुधवार शाम को करीब 8 नए चेहरे राज्य के मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बीजेपी हाईकमान ने कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगा दी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. उनके अनुसार बुधवार शाम को करीब 8 नए चेहरे राज्य के मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार से राज्य में 18 महीने पुरानी येडियुरप्पा सरकार की स्थिरता के बारे में सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा.
दरअसल पिछले एक साल से कर्नाटक के राजनीतिक गलियारों में ये अफवाह उड़ रही थी कि सीएम येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) को बढ़ती उम्र और अन्य कारणों से हटाया जा सकता है। इसके अलावा उनके नेतृत्व में विश्वास की कमी थी, जिस वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है। बीजेपी के आलाकमान ने उन्हें मंत्रिमंडल में अधिक मंत्रियों को शामिल करने की अनुमति दी, क्योंकि उनके नेतृत्व में विश्वास की कमी की कई शिकायतें आ रही थीं. उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मनाकर बीएस येडियुरप्पा ने पार्टी के अंदर एक जंग जीत ली. वह एक बार फिर मजबूत होकर उभर रहे हें.
इस बीच येदियुरप्पा दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कर्नाटक (Karnataka) प्रभारी अरुण सिंह के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की आवश्यकता के बारे में बताया. वे रिक्तियों को भरने के लिए सहमत हो गए और येदियुरप्प को शीर्ष नेतृत्व ने सलाह दी कि वह अपनी सरकार को लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य में कुछ बड़ी पहलें शुरू करें.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि हमने राज्यपाल को नए मंत्रियों की लिस्ट भेज दी है। जिसमें एमटीबी नागराज, उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुरुगेश निरानी, आर. शंकर, सीपी योगेश्वरा, अंगरा का नाम शामिल है। आज दोपहर सभी नए मंत्रियों को राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।