PM मोदी की इस योजना से महिला ने लिया लोन, खोला खुद का कारोबार, लाइव चर्चा में प्रधानमंत्री का क्या शुक्रिया

अर्चना के पति अभी बीमार हैं, ऐसे में वह बच्चों के साथ-साथ कारोबार भी संभालती हैं

PM मोदी की इस योजना से महिला ने लिया लोन, खोला खुद का कारोबार, लाइव चर्चा में प्रधानमंत्री का क्या शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर से बातचीत की। ग्वालियर की अर्चना शर्मा से पीएम की बातचीत इन दिनों चर्चा में है। छगनलाल के बाद पीएम मोदी ने ग्वालियर की अर्चना शर्मा से बात की है। अर्चना शर्मा ग्वालियर में सड़क किनारे टिक्की बेचती हैं। अर्चना के पति अभी बीमार हैं, ऐसे में वह बच्चों के साथ-साथ कारोबार भी संभालती हैं।

10,000 रुपये लोग लेकर खोला कारोबार

अर्चन ने पीएम से कहा कि मुझे पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्म निर्भर निधि के तहत 10,000 रुपये का ऋण मिला और मैंने अपना स्टॉल फिर से शुरू किया। छगनलाल के बाद पीएम मोदी ने ग्वालियर की अर्चना शर्मा से बात की है। अर्चना शर्मा ग्वालियर में सड़क किनारे टिक्की बेचती हैं। अर्चना के पति अभी बीमार हैं, ऐसे में वह बच्चों के साथ-साथ कारोबार भी संभालती हैं।

पीएम मोदी से किया लाइव चर्चा

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था। अनलॉक होने के बाद कारोबार को खड़ा करना मुश्किल था। अर्चना शर्मा ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंक से 10 हजार रुपये का लोन लिया। उसके बाद अपने कारोबार को फिर से खड़ा किया है। पीएम मोदी अर्चना शर्मा से बात कर बहुत खुश नजर आए हैं। अर्चना शर्मा के साथ पीएम से लाइव चर्चा के लिए उनके 2 बच्चे भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने कहा- हमें टिक्की खाने को मिल जाएगी

स्ट्रीट वेंडर अर्चना शर्मा से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कभी हम ग्वालियर आएं, तो हमें टिक्की खाने को मिल जाएगी। अर्चना ने कहा कि जी बिल्कुल मिलेगी। पीएम मोदी ने अर्चना से फिर उसकी टिक्की की खासियत के बारे में भी जाना है। अर्चना ने कहा कि ये तो खाने वाले लोगों को ही पता होगा कि वह क्यों हमारे यहां खाने आते हैं। पीएम ने कहा कि साफ-सफाई की वजह से भी दुकान पर ज्यादा लोग आते हैं।