ओडिशा में इंसानियत को शर्मसार, महिला ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला! जानिए क्या है पूरा मामला
यहां के संबलपुर जिले के बुरला इलाके में एमसीए जागृति विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पर कथित तौर पर जहर देकर 6 कुत्तों को मारने का आरोप लगा है
लॉकडाउन के दौरान ओडिशा की सरकार ने आवारा कुत्तों को खाना देने के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड से 60 लाख रुपए जारी किए थे। सरकार के इस फैसले की हर जगह तारीफ हुई थी। लेकिन उसी ओडिशा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के संबलपुर जिले के बुरला इलाके में एमसीए जागृति विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पर कथित तौर पर जहर देकर 6 कुत्तों को मारने का आरोप लगा है।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने संबलपुर के एसपी बटुला गंगाधर से महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
एसपी गंगाधर ने इंडिया टुडे से इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, "उनका फोन आने से पहले ही इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया था। हम जांच कर रहे हैं। हमने विसरा को लैब में भेजा है ताकि पता चल सके कि कुत्तों के पेट में जहर है या नहीं? अगर जहर मिलता है तो फिर ये पता लगाया जाएगा कि उन्हें जहर कैसे दिया गया?"