फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने के 2 दिन बाद महिला की अचानक मौत, पिता ने मांगा जवाब
हालांकि उनकी मौत अचानक ही हो गयी। फिलहाल सोनिया की ऑटोप्सी की गयी है और मौत की वजह सुनिश्चित की जा रही है
पुर्तगाल में एक हेल्थ वर्कर के Pfizer वैक्सीन लेने के 48 घंटे के भीतर मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में 41 वर्षीय हेल्थ वर्कर सोनिया असेवेडो में वैक्सीन का शॉट लेने के बाद किसी तरह के साइड इफेक्ट भी नज़र नहीं आए थे। हालांकि उनकी मौत अचानक ही हो गयी। फिलहाल सोनिया की ऑटोप्सी की गयी है और मौत की वजह सुनिश्चित की जा रही है। ब्रिटेन के बाद फिनलैंड और बुल्गारिया में भी अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक सोनिया पोर्तो शहर के Portuguese Institute of Oncology में काम कर रहीं थीं। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें कोई भी गंभीर बीमारी या साइड इफेक्ट नहीं था और वे स्वस्थ बतायी जा रहीं हैं। सोनिया के पिता अबिलियो असेवेडो ने पुर्तुगाल डेली अखबार से कहा कि वह एकदम ठीक थी, उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं थी। उसे कोविड के लक्षण नहीं थे और एक ही दिन पहले उसे कोरोना वैक्सीन दी गयी थी। मुझे नहीं पता उसे क्या हुआ है बस मुझे जवाब चाहिए कि उसकी मौत कैसे हुई। बता दें कि सोनिया दो बच्चों की मां भी थीं।
Portuguese health worker, 41, dies two days after getting the Pfizer covid vaccine https://t.co/3rbwycD0Qi
— Daily Mail Online (@MailOnline) January 4, 2021