महाराष्ट्र में क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ? इन इलाकों में बढ़ रहे हैं केस, ? प्रशासन अलर्ट
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (Covid-19) की स्थिति एक बार फिर बेकाबू हो गई है. राज्य में एक दिन में 5247 नए केस सामने आए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम सात बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम के इस संबोधन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. सीएम उद्धव ठाकरे का यह संबोधन इसलिए भी अहम है क्योंकि मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (Covid-19) की स्थिति एक बार फिर बेकाबू हो गई है. राज्य में एक दिन में 5247 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में एक दिन में 700 से ज्यादा केस सामने आए हैं. हैरानी की बात यह है कि मुंबई सेंट्रल के नायर अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाए जाने के बाद भी डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमरावती, यवतमाल, अकोला में मुख्यमंत्री ने स्थिति देखकर स्थानीय प्रशासन को लॉकडाउन शुरू करने के आदेश दे दिए हैं.
इन इलाकों में लगाया वीकेंड कर्फ्यू
हालांकि सरकार ने इसे अभी तक ’दूसरी लहर’ नहीं कहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लॉकडाउन प्रतिबंध सहित सभी तरह के निवारक उपाय करें. शनिवार रात से अमरावती और अकोला सहित कई जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि यवतमाल में, 18 फरवरी से 10 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है, जो पाँच या अधिक लोगों के जमावड़े को प्रतिबंधित करता है. वर्धा में स्कूलों और कॉलेजों को अगली सूचना तक बंद रहने का आदेश दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सहित तीन बड़े नेताओं को कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना हो गया है. इतना ही नहीं एक ही पार्टी के तीन बड़े नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार को एनसीपी के तीन बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सबसे पहले एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष और जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई, इसके बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे कोरोना संक्रमित हो गए. और फिर खुद स्वास्थ्य मंत्री ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. दो दिनों पहले ही मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
ठाकरे ने शनिवार को ली समीक्षा बैठक
ठाकरे ने शनिवार को राज्य में कोविड-19 (Covid- 19) स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री, संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद, सामाजिक समारोहों जैसे शादियों और समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित करने का निर्णय लिया गया. वे सभी इवेंट जिनमें सुपर-स्प्रेडर इवेंट बनने की क्षमता है.