Corona काल में कहां से आया Quarantine शब्द, कई साल पुराना है इसकी इतिहास

क्‍वारंटीन (Quarantine) शब्‍द दरअसल क्‍वारंटेना (Quarantena) से आया है

Corona काल में कहां से आया Quarantine शब्द, कई साल पुराना है इसकी इतिहास

कोरोना वायरस के चलते क्‍वारंटाइन शब्द का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। क्‍वारंटाइन दरअसल उन लोगों पर लगाए गए उस प्रतिबंध को कहा जाता है जिनसे किसी बीमारी के फैलने का खतरा होता है। ऐसे में लोगों को एक जगह पर बंद कर दिया जाता है और इस दौरान उन्‍हें किसी से मिलने-जुलने, बाहर निकलने तक की इजाजत तक नहीं होती है। पर क्या आप जानते हैं कि ये शब्द कहां से और कैसे आया। आज ये शब्‍द भले ही वर्तमान समय का सबसे प्रचलित शब्‍द बन गया हो, लेकिन इसका इतिहास वर्षों पुराना है।

क्‍वारंटीन (Quarantine) शब्‍द दरअसल क्‍वारंटेना (Quarantena) से आया है, जो वेनशियन भाषा का शब्‍द है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है 40 दिन। दरअसल, सन 1348-1359 के दौरान प्‍लेग के चलते यूरोप की 30 फ़ीसदी आबादी इसका शिकार हो गई थी। इसके बाद 1377 में क्राएशिया ने अपने यहां पर आने वाले जहाजों और उन पर मौजूद लोगों को एक द्वीप पर 30 दिनों तक अलग रहने का आदेश जारी किया था।

सन 1448 में क्‍वारंटीन के इस समय को बढ़ाकर 40 दिन का कर दिया गया था। जब तक ये 30 दिनों तक था तो इसे ट्रेनटाइन कहा जाता था, जब ये 40 दिनों का हुआ तो इसे क्‍वारंटीन कहा जाने लगा। बस यहीं से ही इस शब्‍द की उत्‍पत्ति भी हुई है। इस दौरान ये भी ध्‍यान दिया जाता था कि किसी व्‍यक्ति में प्‍लेग के लक्षण तो नहीं हैं। 40 दिनों के क्‍वारंटीन (Quarantine) का असर उस वक्‍त साफ़ दिखाई दिया था और इससे प्‍लेग पर काफ़ी हद तक काबू भी पा लिया गया था। उस समय में प्‍लेग के रोगी की लगभग 37 दिनों के अंदर मौत हो जाती थी।

सन 1520 के दशक में क्‍वारंटीन (Quarantine) शब्द का अर्थ 40 दिनों की अवधि जिसमें एक विधवा को अपने मृत पति के घर में रहने का अधिकार होता था।