WhatsApp यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन का तोहफा, लैपटॉप-कंप्यूटर पर भी मिलेगी वॉइस और विडियो कॉलिंग सर्विस

अब लैपटॉप-कंप्यूटर पर Whatsapp यूज़ करने वाले यूजर्स को इस सुबिधा का लाभ मिल सकेगा, ऑनलाइन working यूजर्स को इस सर्विस का बडा बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही पूरा होने वाला हैI 

WhatsApp यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन का तोहफा, लैपटॉप-कंप्यूटर पर भी मिलेगी वॉइस और विडियो कॉलिंग सर्विस

WhatsApp यूजर्स को फेस्टिव सीजन में तोहफा मिला है. दरअसल जल्द वेब वर्जन पर वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर  मिल सकता है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन में वॉइस और विडियो कॉलिंग लाने पर काम कर रहा है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप वेब वर्ज़न 2.2043.7 अपडेट जारी कर दिया गया है, जो WhatsApp वेब वर्जन में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को सपोर्ट करेगा। यह नया अपडेट मौजूदा वक्त में यह फीचर अभी बीटा फेज में है जिससे पता चला है कि कंपनी पब्लिक रिलीज से पहले इसकी टेस्टिंग कर रही है.  


 WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट अपडेट के साथ वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन 2.2043.7 में वॉइस और विडियो कॉल के लिए सपॉर्ट इंटिग्रेटेड है. अभी यह फीचर बीटा फेज में है. WABetaInfo ने इसे टेस्ट किया है और कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.WEBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक जब यूजर WhatsApp Web के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल रिसीव करेंगे, तो एक अलग पॉप अप विंडो खुल जाएगी, जहां कॉलर की फोटो के साथ कॉल को एक्सेप्ट या फिर रिजेक्ट करने का विकल्प होगा। वहीं जब यूजर Whatsapp Web के जरिए दूसरे को कॉल करेंगे, तो एक छोटी विंडो खुल जाएगी, जिसमें कॉल का स्टेट्स दिखेगा। इसमें कॉलिंग, रिंगिंग और कॉलर टाइम शो होगा।

 
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपडेट के साथ ग्रुप वॉइस और विडियो कॉल के लिए भी अपडेट आ गया है. हालांकि, यह फीचर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं था और इसे जल्द वेब वर्ज़न में ऐड किया जाएगा. बता दें कि वॉट्सऐप वेब वर्जन पर पहले से मेसेंजर के लिए सपॉर्ट उपलब्ध है. विडियो और वॉइस कॉल ऑप्शन आने के साथ ही एक्सपीरियंस और बेहतर होगाI WhatsApp Web वर्जन में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट मिलने से यूजर्स को काफी मदद मिलेगी। इस अपडेट की लंबे वक्त से मांग हो रही थी। नए अपडेट से अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर काम करने वालों को WhatsApp कॉल करने के लिए फोन की जरूरत नही होगी। इससे यूजर्स को काम करने के दौरान काफी आसानी होने की उम्मीद है। 


अब लैपटॉप-कंप्यूटर पर Whatsapp यूज़ करने वाले यूजर्स को इस सुबिधा का लाभ मिल सकेगा, ऑनलाइन working यूजर्स को इस सर्विस का बडा बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही पूरा होने वाला हैI