WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी- शर्ते नहीं मानी तो डिलीट हो जाएगा वॉट्सऐप अकाउंट, दुनियाभर में Boycott WhatsApp ट्रेंड करने लगा
WhatsApp ने यूजर्स के लिए नियम एवं शर्तों को अपडेट कर दिया है। इसमें नई प्राइवेसी पॉलिसी भी शामिल है। नए नियम 8 फरवरी से लागू होंगे।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप में शामिल WhatsApp ने यूजर्स के लिए नियम एवं शर्तों को अपडेट कर दिया है। इसमें नई प्राइवेसी पॉलिसी भी शामिल है। नए नियम 8 फरवरी से लागू होंगे। इस प्राइवेसी अपडेट में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने रिवील किया है कि वह यूजर्स के निजी डेटा का इस्तेमाल Facebook की कंपनियों के लिए करेंगे। अगर किसी यूजर ने WhatsApp की नयी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया, तो उसका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा। यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को इस बात की रजामंदी देनी होगी कि वे यूजर के डेटा का इस्तेमाल Facebook की कंपनियों के लिए कर सकते हैं।
यूजर्स के पास मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके उस पर सहमति देने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय है. जो लोग नई शर्तों पर सहमति नहीं देते हैं, उन्हें अपने अकाउंट्स को डिलीट करना होगा. मैसेज के मुताबिक, नए अपडेट में व्हाट्सऐप सर्विस और यह आपके डेटा को कैसे प्रोसेस करता है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी है. यूजर्स को मिल रहे इस संदेश में बताया जा रहा है कि WhatsApp किस तरह से यूजर डाटा का इस्तेमाल करेगा, फेसबुक से जुड़ी कंपनियां WhatsApp चैट का किस तरह इस्तेमाल कर सकेंगी।
WhatsApp के अनुसार, छोटे कारोबारियों की मदद के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अपडेट नियमों में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही इनसे प्राइवेसी को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता भी जाहिर होती है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले दिनों इस बात का संकेत दिया था कि WhatsApp, इंस्टाग्राम एवं मैसेंजर को एक दूसरे के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। पिछली बार 2016 में WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की थी। भारत में WhatsApp के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।