WhatsApp कॉलिंग से खर्च हो जाता है ज्यादा डाटा तो अपनाएं ये ट्रिक
तेज इंटरनेट आने के बाद से भारत में WhatsApp कॉलिंग का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है। नॉर्मल वीडियो और कॉलिंग के मुकाबले WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉलिंग ज्यादा सिक्योर रहती है।
WhatsApp में यूजर्स को टैक्स्ट मैसेज, वीडियो, फोटो, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल समेत कई फीचर्स दिए जाते हैं। अगर आपके फोन में डेटा है तो आप इसके जरिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आसानी से कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
तेज इंटरनेट आने के बाद से भारत में WhatsApp कॉलिंग का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है। नॉर्मल वीडियो और कॉलिंग के मुकाबले WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉलिंग ज्यादा सिक्योर रहती है। हालांकि वीडियो कॉलिंग की वजह से फोन का डेटा जल्द खत्म हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए एक शानदार ट्रिक्स लेकर आये हैं, जो WhatsApp कॉलिंग के दौरान डेटा की खपत को बचाएगा।
WhatsApp कॉलिंग में यूजर्स को डेटा बचाने के लिए फोन में सेटिंग्स दी गई होती हैं। अगर आप इन ऑप्शन का चयन करते हैं तो इनसे कॉल और वीडियो कॉल में गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ने लगता है।
कैसे करते हैं इन सेटिंग्स में बदलाव
यूजर को सबसे पहले अपने WhatsApp ओपन करना होगा।
इसके बाद थ्री डॉट्स (Menu) पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद WhatsApp की Settings ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जहां Data and storage usage ऑप्शन दिखेगा।
Data and storage usage ऑप्शन पर क्लिक करने पर Call Settings ऑप्शन दिखेगा।
इसके नीचे Low Data Usage ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को इनेबल्ड करना होगा।
Lo Data Usages का नुकसान
लो-डेटा यूजेज को ऑन करने पर वीडियो कॉलिंग (WhatsApp) की क्वॉलिटी कम हो जाती है। दरअसल ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करके WhatsApp आपकी कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाता है। ऐसे में अगर आपके पास पर्याप्त डेटा मौजूद है, तो बेहतर होगा कि लो डेटा यूसेज विकल्प को ऑफ ही रखें।