पश्चिम बंगाल: कोकीन के साथ पकड़ी गई बीजेपी की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की महिला नेता को ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीजेपी की महिला युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की महिला नेता को ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीजेपी की महिला युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. बीजेपी की इस युवा महिला नेता की पहचान पामेला गोस्वामी के रूप में हुई है. पामेला गोस्वामी के साथ उनके दोस्त प्रबीर डे भी थे.
कोकीन लेकर जा रही थी भाजपा नेता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पामेला गोस्वामी (BJP leader) को शुक्रवार को उनकी कार में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कोकीन लेकर जा रही थी. उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रबीर की गिरफ्तारी कोलकाता के अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू से की गई है. पकड़ी गई कोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये के आसपास है. उनके साथ एक केंद्रीय सुरक्षा बल का जवान भी था, जो उनकी सुरक्षा में तैनात था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कार की तलाशी लेने पर लगभग 90 लाख रुपये की नशीली सामग्री जो कोकीन प्रतीत होती है, बरामद की गई. पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस) की धारा 21(बी) / 29 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जिनमें-
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक दोनों काफी समय से ड्रग्स ट्रैफिकिंग के काम से भी जुड़े थे. 19 फरवरी को पुलिस को कुछ सूत्रों से इनके बारे में अहम सुराग मिला, इसी लीड को फॉलो करते हुए पुलिस ने पामेला को गिरफ्तार किया. भाजपा नेता होने के नाते पामेला को सुरक्षा भी मिली हुई थी.