समय से पहले होंगे पश्चिम बंगाल चुनाव!, हफ्ते भर में चुनाव आयोग कर सकता है बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान- CM ममता बनर्जी

भारतीय चुनाव आयोग अगले सात-आठ दिनों में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की ऐलान कर सकता है। चुनावों की द्ष्टि से ममता बनर्जी का बड़ा बयान माना जा रहा है।

समय से पहले होंगे पश्चिम बंगाल चुनाव!, हफ्ते भर में चुनाव आयोग कर सकता है बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान- CM ममता बनर्जी

West Bengal Assembly Elections 2021 latest news. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिए हैं कि भारतीय चुनाव आयोग अगले सात-आठ दिनों में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की ऐलान कर सकता है। चुनावों की द्ष्टि से ममता बनर्जी का बड़ा बयान माना जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्ट लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं, वे तत्काल जा सकते हैैं।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में मई महीने में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परिक्षाएं होनी हैं, जिसके चलते विधानसभा चुनाव समय से पहले ही कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 में खत्म हो रहा है। खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा,चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले सात से आठ दिनों में होने की संभावना है। हमारे पास अब ज्यादा समय नहीं है। आपको बता दें कि 294 सीटों वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा में मार्च-अप्रैल के महीने में चुनाव होने की उम्मीद है।

ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ भ्रष्ट नेताओं को खरीद सकती है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के समर्तित कार्यकर्ताओं को नहीं रोक सकती। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जो गए हैं, वे चुनाव नहीं जीतेंगे और विधानसभा चुनाव के बाद उनकी दुकानें बंद हो जाएगी। वहीं पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी पर हमला करते हुए कहा ममता बनर्जी ने कहा कि वन विभाग में वन सहायक की भर्ती में विसंगतियों की जांच करेंगे।

टीएमसी प्रमुख ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों की घोषणा करने की यह बात को कम से कम दो बार दोहराई। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर बंगाल के लिए कई योजनाओं और विकास परियोजनाओं की घोषणा की है। इनका बहुत सारा काम अभी होना बाकी है, जो चुनाव समाप्त होने के बाद किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सत्ता में मौजूद टीएमसी को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, “हमने अपने सभी वादे निभाए हैं। जो थोड़ी बहुत चीजें बची हैं उन्हें चुनाव के बाद पूरा कर दिया जाएगा। हमारे पास समय नहीं है, अब अगले पांच दिनों में चुनावों की घोषणा होने की संभावना है।”

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी किया था। सभी जिलों को के लिए अपनी आवश्यकताओं का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। सभी जिलों को 10 फरवरी यह तक रिपोर्ट पेश करनी है। मतदान की पूरी बेंच ने तैयारियों और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा किया था।