West Bengal Election 2021: ममता सत्ता में आई तो बंगाल कश्मीर बन जाएगा-शुभेंदु अधिकारी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के नंद्रीग्राम से टिकट मिलने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।
पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही सभी नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और नंदीग्राम से प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के नंद्रीग्राम से टिकट मिलने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी होती है तो वे बंगाल को कश्मीर में बदल देंगी। ये बात नंद्रीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी मुचीपारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले शुभेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंद्रीग्राम से 50 हजार मतों से हराने का दावा किया था।
वहीं अधिकारी के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'लेकिन आप बीजेपी वालों के मुताबिक, कश्मीर तो अगस्त 2019 के बाद स्वर्ग बन चुका है, तो पश्चिम बंगाल के कश्मीर बनने में समस्या क्या है? खैर, बंगाली लोग कश्मीर को खूब प्यार करते हैं और बड़ी संख्या में यहां घूमने आते हैं. तो हम आपके इस बेवकूफी वाली टिप्पणी के लिए माफ करते हैं.'
ममता पर शुभेंदु का करारा हमला
एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो यह देश बांग्लादेश की तरह एक इस्लामिक राष्ट्र हो सकता था. हम सब लोग बांग्लादेश में रह रहे होते.
नारे पर छिड़ा जबरदस्त विवाद
ममता बनर्जी के कभी खास रहे शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए हैं. इससे पहले भी वह टीएमसी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने 14 फरवरी को आरोप लगाया था कि टीएमसी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि ‘खेला होबे’ नारा चार साल पहले बांग्लादेश के नारायणगंज के सांसद शमीम उस्मान ने दिया था. अब टीएमसी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है. इसलिए उसने ‘जय बांग्ला’ का नारा इंपोर्ट किया है. हम लोगों क नारा ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ है.