TRP विवाद को लेकर हुआ बड़ा फैसला, 12 हफ्तों के लिए रोकी जाएगी न्यूज चैनलों की वीकली रेटिंग
इसी क्रम में सभी न्यूज़ चैनलों की वीकली रेटिंग अगले 8-12 हफ्ते के लिए रोकी जा रही है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने प्रस्ताव रखा है
फर्जी टेलिविजन रेटिंग पॉइंट यानी TRP को लेकर अब जमकर बवाल हो रहा है। फेक टीआरपी को लेकर सरकार अब कड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं। इसी क्रम में सभी न्यूज़ चैनलों की वीकली रेटिंग अगले 8-12 हफ्ते के लिए रोकी जा रही है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने प्रस्ताव रखा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वह फेक रेटिंग की खबरों और दावों के बीच अपने सिस्टम की समीक्षा करेगा।
BARC ने कहा कि 'न्यूज़ जॉनर' के साथ ही BARC सभी समाचार चैनलों के लिए इंडिविजुअल वीकली रेटिंग जारी करना बंद कर देगा।
BARC टेक कॉम की देखरेख में वैलिडेशन और ट्रायल को लेकर इसमें लगभग 8-12 सप्ताह लगने की उम्मीद है। BARC ने कहा, 'BARC राज्य और भाषा के तहत दर्शकों के न्यूज़ जॉनर का वीकली इस्टिमेट देती रहेगी।'
कथित फर्जी टीआरपी घोटाला तब प्रकाश में आया जब रेटिंग्स एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बीएआरसी) ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी की संख्या में हेरफेर कर रहे हैं।