महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, वॉटर स्पोर्ट्स और टूरिस्ट स्पॉट्स की फिर होगी शुरुआत, माननी होगा ये शर्ते
राज्य सरकार ने भी कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है
कोरोनो वायरस के नए स्ट्रेन की खबरों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अपने लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम कर दिया। सरकार ने वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, मनोरंजन पार्क और इनडोर मनोरंजन गतिविधियों की अनुमति दे दी। राज्य सरकार ने भी कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
महाराष्ट्र सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया है, ' वॉटर स्पोर्ट्स, नौकविहार सहित अन्य जल गतिविधियां और कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। बशर्ते कि वह जगह कंटेनमेंट जोन से बाहर हो। ' यही एसओपी गृह विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।
पोर्ट विभाग भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी को ध्यान में रखेगा। कहा गया कि मनोरंजन / अम्यूज़्मन्ट पार्क जहां इनडोर मनोरंजन गतिविधियां, पर्यटन स्थल और इसी तरह के स्थान शामिल हैं, को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। उस के लिए एसओपी पर्यटन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। सरकार ने नागरिकों से कोविड -19 को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात के सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। इस बीच राज्य के नगरपालिका क्षेत्रों में मंगलवार रात से 5 जनवरी तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि, आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं को नाइट कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा गया है।