दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर, 4-5 दिनों के लिए पानी की समस्या से जूझेगा शहर, आने वाली है आफत

दिल्ली-एनसीआर को पानी की सप्लाई देने वाली गंग नहर को रखरखाव का काम शुरू होने के चलते कुछ दिन के लिए इसे बंद रखा जाएगा

दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर, 4-5 दिनों के लिए पानी की समस्या से जूझेगा शहर, आने वाली है आफत

दिल्लीवासियों को कुछ दिन पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी।  यह काफी बुरी खबर है। यह किल्लत पांच दिनों के लिए झेलनी होगी। दरअसल दिल्ली-एनसीआर को पानी की सप्लाई देने वाली गंग नहर को रखरखाव का काम शुरू होने के चलते कुछ दिन के लिए इसे बंद रखा जाएगा। हर साल उत्तराखण्ड सरकार नहर का मेंटेनेंस करती है। ऐसे में इसके चलते दिल्ली-एनसीआर वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

दिल्ली सरकार ने इंतज़ाम की कही बात 

 हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि एक जगह से पानी की सप्लाई कम होने की स्थिति में दूसरी जगह से इंतज़ाम किया जा रहा है। दिल्ली वालों को पानी को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

भागीरथी और सोनिया विहार प्लांट होंगे प्रभावित 

नहर की सफाई होने से कम होने वाली पानी की सप्लाई से इतना फर्क नहीं पड़ता, लेकिन सफाई के दौरान ही यमुना में भी पानी की कमी हो गई है। गंग नहर में मेंटेनेंस का काम होने की वजह से भागीरथी और सोनिया विहार प्लांट प्रभावित होंगे।

यहां होगी पानी की समस्या

वहीं, अगर बात पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली की करें तो दोनों जगहों पर एनडीएमसी एरिया वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। अगले 4 से 5 दिनों तक वाटर सप्लाई प्रभावित होने के आसार हैं।सोमवार से सफाई का काम शुरू हो गया है।