वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू मैच में ठोकी फिफ्टी

गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर मैच का तीसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक और इतिहास रचा है।

वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू मैच में ठोकी फिफ्टी


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का चौथा और आखिरी मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर मैच का तीसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक और इतिहास रचा है। ब्रिसबेन के गाबा में चल रहे इस सीरीज के चैथे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू मैच खेल रहे Washington Sundar ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़कर इतिहास बना दिया है।


पहली पारी में 369 रन पर ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 186 रन के स्कोर पर भारतीय टीम के 6 विकेट हासिल कर लिये थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मानों भारतीय टीम 250-280 स्कोर के बीच ऑल आउट हो जायेगी।

Washington Sundar ने 144 गेंदों में 62 रन मारकर अपने टेस्ट करियर तथा इंटरनेशनल करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 108 गेंदों पर अपना पहला अर्धशतक बनाया था। 7वें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे Washington Sundarने पहले रिषभ पंत के साथ अच्छी साझेदारी करनी चाही। लेकिन पंत के आउट होने के बाद जब भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी तब उन्हें शर्दुल ठाकुर का अच्छा साथ मिला और दोनो ने अर्धशतक लगाकर शतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को भारी मुश्किल से बचा लिया। सुंदर और शार्दुल से पहले कपिल देव और प्रभाकर के बीच 58 रन की साझेदारी हुई थी।


वॉशिंगटन सुंदर से पहले साल 1947 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के दत्तू फडकर (Dattu Phadkar) ने डेब्यू किया था और अपने डेब्यू टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे. इन दो भारतीय के अलावा ऐसा कारनामा टेस्ट में इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी कर चुके हैं. वे क्रिकेटर टिच फ्रीमैन, फ्रैंक फोस्टर और लिन ब्रंड थे.