WHO ने फिर दी चेतावनी, Lockdown हटा देना तबाही को बुलावा देना है, 90% देशों का हेल्थ सिस्टम चरमराया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर रोज अपने सर्वे में नया खुलासा कर रही है

WHO ने फिर दी चेतावनी, Lockdown हटा देना तबाही को बुलावा देना है, 90% देशों का हेल्थ सिस्टम चरमराया

WHO warns about Coronavirus

Coronavirus, Coronavirus Update, Coronavirus Outbreak, Lockdown

WHO ने फिर दी चेतावनी, Lockdown हटा देना तबाही को बुलावा देना है, 90% देशों का हेल्थ सिस्टम चरमराया

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी को लेकर हर रोज नया अध्ययन सामने आ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर रोज अपने सर्वे में नया खुलासा कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक सर्वे में सामने आया है कि दुनिया के 90% से ज्यादा देशों का हेल्थ सिस्टम कोरोना (Coronavirus) की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

लॉकडाउन हटाना तबाही को बुलावा देना

मार्च से जून के बीच मिले डेटा से पता चलता है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं (Health System) चरमरा रही हैं और ऐसे ही चलता रहा तो इनका और ज्यादा दिनों तक टिका रहना काफी मुश्किल होगा। WHO ने चेताया है कि जो देश बिना तैयारी के लॉकडाउन हटा रहे हैं, वे तबाही को बुलावा दे रहे हैं।

 क्रिटिकल केयर पर भी पड़ा असर

WHO के मुताबिक कोरोना के चलते कई रूटीन अपॉइंटमेंट और स्क्रीनिंग कैंसल करनी पड़ रही हैं। वहीं महामारी की वजह से कैंसर के इलाज जैसे क्रिटिकल केयर पर भी बहुत बुरा असर पड़ा। मध्यम और कम आय वाले देशों को सबसे ज़्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आधे से ज़्यादा देशों में गर्भनिरोध और फैमिली प्लेनिंग (68%), मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इलाज (61%) और कैंसर का इलाज (55%) प्रभावित हुआ। एक चौथाई देशों में जीवनरक्षक आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुईं।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंज़ूरी देने की प्रक्रिया को 'गंभीरता' से लिए जाने की ज़रूरत है।