AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बड़ा बयान, कहा- 2023 तक कोरोना महामारी के अंत की घोषणा कर सकता है WHO

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) साल 2023 तक कोरोना महामारी के अंत की घोषणा कर सकता है

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बड़ा बयान, कहा- 2023 तक कोरोना महामारी के अंत की घोषणा कर सकता है WHO

कोरोना वायरस के बीच वैक्सीन को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है। अमेरिका में अगले महीने से टीका लगना शुरू हो सकता है। जबकि भारत में भी कहा जा रहा है कि फरवरी के महीने में वैक्सीन आ सकती है। AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) साल 2023 तक कोरोना महामारी के अंत की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि वैक्सीन का असर 9-12 महीने तक दिखेगा। बता दें कि वैक्सीन को लेकर 'टिल वी विन- फाइट अगेंस्ट कोविड-19 के नाम से रणदीप गुलेरिया ने एक किताब लिखी है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को कोराना से सुरक्षा मिल जाएगी और इससे संक्रमण की चेन टूटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस कुछ समय के लिए खत्म नहीं होगा। इसके बाद ये साधारण बीमारी बनकर रह जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) साल 2023 तक कोरोना महामारी के अंत की घोषणा कर सकता है।'