Coronavirus की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए WHO पहुंची चीन, टीम को कर दिया गया क्वारंटीन

दरअसल, WHO की जांच टीम में कुल 15 सदस्य थे, जिनमें से सिंगापुर 2 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए।

Coronavirus की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए WHO पहुंची चीन, टीम को कर दिया गया क्वारंटीन

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं, चीन के वुहान में फिर से कोविड के मामले आने लगे हैं, जिससे डर का माहौल है। इस बीच कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के 13 सदस्य चीन के वुहान शहर पहुंच गए, जहां पर उन्हें चीनी सरकार ने 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया है। दरअसल, WHO की जांच टीम में कुल 15 सदस्य थे, जिनमें से सिंगापुर 2 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 13 सदस्य ही चीन पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां जांच करने की जगह क्वारंटीन कर दिया गया।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही कोरोना को 'चीनी वायरस' करार दे रहे थे और विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी चीन की तरफदारी का आरोप लगा रहे थे। इसके अलावा पूरी दुनिया चीन के वुहान को कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहराती है और इससे जुड़े तथ्य छुपाने का आरोप चीन सरकार पर लगाती रही है। कई देशों ने वुहान में जांच करने की बात कही, जिसे चीन ने अस्वीकार कर दिया था। अब एक साल बाद जब विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम वहां जांच करने पहुंची है, तो उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। ऐसे में दुनियाभर के देशों ने फिर से किसी बड़े खुलासे को लेकर संदेह जताया है।