ND vs SA: विराट कोहली फंसे महाराज के चंगुल में, खाता भी नहीं खुला, वनडे करियर में पहली बार हुआ ऐसा
धवन (Shikhar Dhawan) 29 रन बनाकर एडेन मार्करम की गेंद पर चलते बने जबकि कोहली बिना खाता खोले ही केशव महाराज की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत को शिखर धवन-राहुल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. हालांकि, अफ्रीकी स्पिनरों ने 7 गेंदों के अंदर धवन और विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेकर भारत को तगड़ा झटका दिया. धवन (Shikhar Dhawan) 29 रन बनाकर एडेन मार्करम की गेंद पर चलते बने जबकि कोहली बिना खाता खोले ही केशव महाराज की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.
भारतीय पारी का पहला विकेट 12वें ओवर में गिरा जब मार्करम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शिखर धवन बाउंड्री पर सिसांगा मगाला को कैच दे बैठे. इसके बाद तीसरे नंबर पर किंग कोहली उतरे. कोहली अगले ही ओवर में केशव महाराज की गेंद पर कप्तान तेम्बा बावुमा को आसाना सा कैच दे बैठे. उन्होंने 5 गेंदें खेली लेकिन खाता खोलने में असफल रहे. विराट कोहली के वनडे करियर का ये 14वां शून्य स्कोर था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि किसी स्पिनर ने कोहली को जीरो के स्कोर पर ही आउट कर दिया हो.