हिंसक हुआ आंदोलन-शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने बेरिकेट्स तोड़ किया हरियाणा में प्रवेश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

शाहजहांपुर पर चल रहे किसान आंदोलन ने आज हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. अलवर के शाहजहांपुर खेड़ा हरियाणा बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.

हिंसक हुआ आंदोलन-शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने बेरिकेट्स तोड़ किया हरियाणा में प्रवेश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शाहजहांपुर पर चल रहे किसान आंदोलन ने आज हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. अलवर के शाहजहांपुर खेड़ा हरियाणा बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. किसान आंदोलन में शामिल श्रीगंगानगर से आये युवाओं ने हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को हरियाणा सीमा में ले गए. हरियाणा पुलिस के जवान जब तक किसानों को रोकते तब तक 10 से 15 ट्रैक्टर बॉर्डर से आगे निकल गए. इससे हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हो गई.   लिहाजा हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.और आंसूगैस के गोले छोड़े. इससे कई किसान घायल हो गये. पुलिस ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि पहले कुछ युवकों ने एकजुट होकर रणनीति बनाई और फिर योजना के तहत उन लोगों ने बॉर्डर पर लगी बेरिकेड्स को तोड़ते हुए हरियाणा में दाखिल हो गए. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई. हालांकि तुरंत अलर्ट होकर पुलिस ने एक्शन लिया और किसानों को समझाइश कर रोका.


आपको बता दें, शाहजहांपुर- खेड़ा बॉर्डर पर 12 दिसंबर से किसान आंदोलनरत हैं और बॉर्डर पर हाइवे पर ही डटे हैं. हाइवे पर दो किमी तक किसान तंबू लगाकर किसान पड़ाव डाल चुके हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले, तभी आंदोलन खत्म करेंगे. लेकिन, सरकार कानून वापस लेने काे तैयार नहीं है. इस कारण किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं. लेकिन, बीच में ही बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस आगे नहीं जाने दे रही. ऐसे में किसान बॉर्डर पर भी पड़ाव डाले हुए हैं. यहां राजस्थान व हरियाणा के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के भी काफी किसान हैं.