Vinesh Phogat बनीं दुनिया की नंबर 1 पहलवान, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीते लगातार दो गोल्ड मेडल
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई.
भारत के खेल जगत के लिए ये शनिवार और रविवार बहुत खास रहा है. एक तरफ शनिवार को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने जहां इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरी तरफ आज यानि रविवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई. भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लागातार दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने माटेयो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जिसके चलते अब वो 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में दुनिया की नंबर एक महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में कनाडा की डियाना मैरी हेलेन वीकर को 4-0 से एकतरफा अंदाज में हराया। विनेश ने इस मैच के दौरान पहले ही हाफ में अपने सारे अंक अर्जित कर लिए थे। जिसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने विरोधी पहलवान को एक भी अंक नहीं दिया और पोडियम फिनिश किया।
इससे पहले भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने बाकी बचे दोनों बाउटों में अपने प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से चित्त कर दिया। उन्होंने पहले मुकाबले में नंदिनी बाजीराव साओलखे को पटखनी देने के बाद सेमीफाइनल में कनाडा की लीघ स्टेवर्ट को महज 42 सेकंड में चित्त कर दिया। सेमीफाइनल से पहले दूसरे दौर में कजाखस्तान की तात्याना अखमेतोवा और तीसरे दौर में इक्वाडोर की लुइसा एलिजाबेथ चोट के कारण भारतीय पहलवान के खिलाफ रिंग में नहीं उतरी।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के अंतिम समय में प्रतियोगिता से बाहर होने की वजह से 62 किग्रा में भारत की कोई भी पहलवान मैट पर नहीं उतरीं। हालांकि इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। 62 किग्रा में सोनम मलिक (Sonam Malik) ने पहले ही एक चोट के बाद अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी। 50 किग्रा में मीनाक्षी (Meenakshi) ने अपने अभियान की शुरुआत बुल्गारिया की प्रतिष्ठित यूरोपीय चैंपियन मिगलेना सेलिश्का (Miglena Selishka) के हाथों तकनीकी श्रेष्ठता से हारने के साथ की।