Vijay Rupani: गुजरात CM विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव, कल मंच पर हो गए थे बेहोश

कोरोना टेस्ट किया गया था तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Vijay Rupani:  गुजरात CM विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव, कल मंच पर हो गए थे बेहोश

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) कोरोना  वायरस टेस्ट में पॉजिटिव (Covid-19 positive) पाए गए हैं. रविवार को वह वड़ोदरा (Vadodara) में निजामपुरा इलाके में मेहसनानगर चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उनका संतुलन अचानक बिगड़ा. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उन्हें संभाला लेकिन वह बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाया गया था. वह लगातार डॉक्टर की निगरानी  में थे. कल रात को उनका कोरोना टेस्ट किया गया था तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  रूपाणी के अलावा कच्छ के सांसद विनोद चावडा और गुजरात बीजेपी के संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसाणीया भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई थी. इसी में सीएम विजय रूपाणी के साथ बोर्ड के अन्य सदस्यों ने हिस्सा ली थी. इसमें गुजरात प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे. अब गुजरात बीजेपी के सभी पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों को टेस्ट कराने को कहा गया है.

डॉ. आरके पटेल ने सोमवार को कहा, 'विजयभाई बिना किसी सहारे अस्पताल के कमरे में टहल ले रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जैसे ईसीजी, ईको, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है, उनकी हालत स्थिर है, उन्हें अस्पताल में 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा, डिहाईड्रेशन, थकावट और हेक्टिक काम के कारण उनको चक्कर आया था.'

रूपाणी (Vijay Rupani) रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए थे. कोविड रिपोर्ट आने से पहले अस्पताल के डॉ. आरके पटेल ने पत्रकारों से कहा था, “रूपाणी जी थकान और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए. हमने उनकी सभी जांच की और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फोन पर विजय रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. रूपाणी जिस रैली में बेहोश हुए, वह वड़ोदरा में रविवार को उनकी तीसरी राजनीतिक रैली थी. वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे, जबकि नगरपालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे.