Video Viral : सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, मुंबई लोकल में हो गई धक्का मुक्की
वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई है
कोरोना वायरस महामारी के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। हर जगह इस महामारी का खौफ साफ तौर से दिखाई दे रहा है। लेकिन मुंबई के लोकल ट्रेन में महामारी का खौफ बिल्कुल ही खत्म होता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई है। वहीं लोगों के अंदर कोरोना वायरस का डर भी खत्म हो गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं है।
बता दें कि देश में मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना कहर जारी है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 19,164 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है और 459 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 9,73,514 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 12,82,963 तक पहुंच चुका हैं जिनमें से 2,74,993 मरीज सक्रिय हैं जबकि 34,345 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।